मोदी के 5T मंत्र से जुड़ी भारत और अमेरिका की संस्कृति | Culture of India and America related to Modi’s 5T mantra

मोदी के 5T मंत्र से भारत और अमेरिका के सांस्कृतिक सम्बधों को मिले नए आयाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना तीन दिन का अमेरिकी दौरा खत्म कर  भारत आ चुके हैं । जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी की ये पहली अमेरिकी  यात्रा थी । 

तीन दिवसीय अपने इस कायर्क्रम में मोदी ने क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की , संयुक्त राष्ट्र को सम्बोधित किया । मोदी की ये यात्रा कई मायनों में खास रही । मोदी ने भारत और अमेरिका के सांस्कृतिक संबंधों  पर विशेष जोर दिया ।  दोनों देशों के नेताओं ने पुरातन वस्तु की चोरी और तस्करी को रोकने  पर सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया । साथ भारत को उसकी पुराने धरोहर भी लौटाए ।

Screenshot 20210926 154924 Dailyhunt
thewebnews.in


  मोदी ने पांच मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति से बात की इन मुद्दों को  मोदी का 5T मंत्र कहा जा रहा है । 5T में ट्रेडिशन (परम्परा ), ट्रेड( व्यापार) , टेक्नोलॉजी (तकनीकी) , टैलेंट( हुनर )और ट्रस्टशिप (भरोसा) शामिल है ।

बाइडन ने मोदी को तौहफे में दिए भारत के 4000 साल पुराने धरोहर

पीएम मोदी  अमेरिका से अपने साथ भारत के 157 पुरातन वस्तुएं लेकर भारत आ रहे हैं । जो उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उपहार में दी है । इनमें कुछ वस्तुएं 4000 वर्ष पुरानी है । इनमें से अधिकतर की वस्तुओं को दशकोंं पहले चुराया गया था । जिसे भारत को लौटा दिया  है । इसमें मूर्तियाँ , कलाकृतियां  शामिल हैं । 45 से अधिक वस्तुएं 2000 से 4000 हजार अधिक पुरानी है ।  जबकि और सब 10 वीं से 14 वीं शताब्दी की है ।  इसमें धातु , पत्थर और टेराकोटा से निर्मित वस्तुएं है ।ये वस्तुएं हिन्दू धर्म , बौद्ध धर्म और जैन धर्म से सम्बंधित है ।


12 वी शताब्दी में बनी कांस्य की चारभुजाओं वाली  नटराज की प्रतिमा , 24 तीर्थकरों की प्रतिमाएं , लक्ष्मी , नारायण , शिव पार्वती ,बुद्ध,  विष्णु की मूर्तियां । 10वी सदी के डेढ़ मीटर लम्बे नक्काशी किये पैनल पर बने सूर्यपुत्र रेवंत की प्रतिमा और भी कई धरोहर भारत आ रहे हैं  ।


  2014 से अब तक 200 पुरातन कलाकृतियां भारत लाई जा चुकी है । अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी , सिंगापुर,  कनाडा , इंग्लैंड से भी 113 कलाकृतियाँ देश वापस आ रही है ।

Table of Contents

Scroll to Top