UP में दिन का कर्फ्यु हुआ खत्म , रात में जारी रहेगी पाबंदियां

UP के सभी शहरों में दिन में कोरोना कर्फ्यु को हटाया गया , रात्रि कालीन कर्फ्यु अभी भी जारी रहेगा ।

UP के सभी जिलों से दिन में पाबंदियां हटा ली गयी है । लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोविड के एक्टिव मामले 600 से कम होने पर आनलॉक हो गए हैं । पूरे UP में अब दुकाने अब सुबह के7 से शाम के 7 तक खिलेगी । रात में अब भी शहरों को बंद रखने का आदेश पहले की तरह ही है ।

Screenshot 20210608 175444 Dailyhunt
Thewebnews.in

UP में 1 जून से ही 600 से कम सक्रिय केसों वाले जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी । राज्य के 71 जिले पहले से ही अनलॉक है । लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में 600 से अधिक एक्टिव केस थे ।अब इन चार जिलों में भी एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए है । तो कुछ नियमों के साथ इन्हें भी तालामुक्त कर दिया गया ।

  • जिलोंं में शनिवार और रविवार बाजार बंद रहेंगे ।
  • सोमवार से शुक्रवार सुबह के 7 से शाम 7 तक दुकाने खुलेंगी ।
  • कोरोना अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूरी उपस्थिति रहेगी ।
  • शेष सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मी रहेंगे । उन सभी को रेटोशन से बुलाया जाएगा ।
  • निजी कंपनियों में कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाएगे ।
  • इन जिलों के रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस में दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी की अनिवार्यता रहेगी। इसी के साथ स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी।कोरोना के मरीज पाए जाने पर अस्तपाल भेजा जाएगा।
  • बैंक, बीमा कंपनी, भुगतान प्रणाली और अन्य दफ्तर खुले रहेंगे. एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे ढाबे खुलेंगे। रेहड़ी पटरी, ठेली खोमचे आदि खुलेंगे ।
  • ट्रांसपोर्ट कपंनी के कार्यलय,लॉजिस्टिक कंपनी के दफ्तर, वेयर हाउस खुलेंगे ।
  • कंटेनमेंट जोन छोड़कर शेष स्थानों में धार्मिक स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर पांच लोग ही जा सकेंगे।
  • जनपद के अंदर बसों का संचालन किया जाएगा । यात्रियों के लिए मास्क लगाना जरूरी किया गया है । सभी यात्रियों की जांच कराई जाएगी । ऑटो और ई-रिक्शा में तीन और चार पहिया वाहन में चार लोग बैठ सकेंगे ।

इसे भी पढ़िए….कोरोना में देश को राहत ; वित्त मंत्री ने GST मुक्त की दवाएं और जरूरी सेवाएं

Table of Contents

Scroll to Top