मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अभय सोई का कहना है की “यह भारत में सबसे बड़े टीकाकरण केंद्रों में से एक है और उनका लक्ष्य एक दिन में 10,000 लोगों को टीका लगाने का है

हम इसे भारत की एक और सफलता में गीनिज सकते हैं,अगर हम इसी तरह काम करते रहे तो हम जल्दी ही कोरोना 🦠🦠🦠वायरस को हराने में कामयाब होगें लेकिन हमें भी साथ देना होगा और एक बात हमेशा याद रखना है, “दो की दूरी 😷😷😷😷 मास्क है जरूरी।