चेकिंग के नाम पर हुआ अमानवीय व्यवहार, सहनी पड़ी मानसिक पीड़ा
केरल: नीट एग्जाम 2022( नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में जांच के नाम पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आाय है। खबर है कि नीट एग्जाम मे चेकिंग के नाम पर कुछ छात्राओं के अंडरगारमेंट्स तक उतरवा दिए गए जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी परीक्षा 2022 का आयोजन, रविवार 17 जुलाई को किया। परीक्षा के दिन एग्जाम में हिजाब पहनकर जाने पर हुए हंगामे की खबर आई थी। और अब यह मामला सामने आया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक केरल के कोल्लम जिले के एक निजी संस्था मार्शल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की है जहां नीट परीक्षा 2022 का केंद्र था। जहां चेकिंग के नाम पर अंतर्वस्त्र उतारने के लिए विवश किया । उनसे कहा गया कि ऐसा न करने पर उन्हें टेस्ट देने की अनुमति नहीं होगी। जिसके बाद उनके पैरेंट्स ने पुलिस में सिकाया कि । राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए महिला पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है जो पीड़ित छात्रों का बयान लेगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा के पिता ने कहा की उनके बेटे पहली बार इस परीक्षा में शामिल हुई थी लेकिन उसके साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ वह भूल नहीं पा रही है। शिकायत दर्ज कराने वाले अन्य अन्य छात्रा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उनकी बेटी पूर्व निर्धारित ड्रेस कोड में ही आई थी फिर भी मानहानि की गई। इस अमानवीय व्यवहार को लेकर राजनीतिक दलों ने विरोध मार्च भी निकाला।
Neet परीक्षा मामले पर पत्र की प्रतिक्रिया देते हुए केरल के उच्च शिक्षा मंत्री और बिंदु ने कहा कि या टेस्ट राज्य सरकार के किसी एजेंसी द्वारा नहीं कराया गया है। जो कुछ भी हुआ वह आयोजकों की गंभीर चूक का परिणाम है। वह इससे संबंधित एजेंसियों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराएंगे।