काशी में भी बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जमीन चिन्हित
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भी अब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जिसके लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध करा रही है जबकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) इस स्टेडियम का निर्माण कराएगी।
बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जोकि यूपीसीए के पूर्व सचिव भी है, ने रविवार को राजातालाब तहसील के गंजारी में चिन्हित जमीन को देखा था। बीसीसीआई व यूपीसीए को वह जमीन पसंद आई। जल्द ही वहा स्टेडियम के निर्माण की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। एक महीने पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जय शाह वाराणसी आए थे तब पिंडरा व चार स्थानों के जमीनों को देखा था लेकिन वह जमीन बीसीसीआई को पसंद नहीं आया था।
बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी यूपीसीए का खुद का कोई स्टेडियम नहीं है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में इकाना स्टेडियम है लेकिन ग्रीन पार्क राज्य सरकार अंडर में है और ईकाना स्टेडियम भी पीपीपी मॉडल पर बना है। हालाकि यूपीसीए ने ग्रीन पार्क को राज्य सरकार से लीज पर रख ले रखा है वही इकाना स्टेडियम के साथ उसका एमओयू है। ऐसे में यूपीसीए को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में टेस्ट का आयोजन ग्रीन पार्क में तथा टी20 और वनडे मैच का आयोजन इकाना स्टेडियम में कराना पड़ता है, यह स्टेडियम बनने के बाद वह जादा से जादा मैच वहा आयोजित कर सकेगी।
स्टेडियम निर्माण में खर्च होंगे 345 करोड़
स्टेडियम में एक साथ 30 से 35 हजार दर्शक बैठ कर क्रिकेट का आंनद उठा सकते है। प्रदेश सरकार जमीन के लिए 95 करोड़ रुपए का प्राविधान पहले ही कर चुकी है। यदि जमीन को छोड़ दे तो ढाई सौ करोड़ के करीब निर्माण में लागत लगेगी, यानी स्टेडियम को बनाने में कुल 345 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। बता दे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर राज्य क्रिकेट संघ को 80 – 90 करोड़ रुपए स्टेडियम के निर्माण पर सब्सिडी देता है,वह यूपीसीए को भी इसके लिए सब्सिडी देगी। बताते चलें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह पहला स्टेडियम होगा।
अभी तक नहीं शुरू हुआ गाजियाबाद स्टेडियम का कार्य
खबर है कि यूपीसीए ने कई साल पहले गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाने के लिए जमीन ली थी लेकिन उसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। अब वाराणसी स्टेडियम बनाने के बाद प्रस्तावित स्टेडियम का बनना मुश्किल हो जाएगा क्युकी बीसीसीआई राज्य क्रिकेट संघ को एक ही स्टेडियम बनवाने के लिए सब्सिडी देती है।
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज