पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह का कोरोना से निधन,
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह अब हमारे बीच एनएचआई रहे।82 साल के अजीत सिंह का कोरोना से निधन। अजीत सिंह 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।मंगलवार को देर रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा पर कल उन्होंने अंतिम सास ली, उनके बेटे जयंत चौधारी ने ट्वीट कर जानकारी दी। जयंत चौधरी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा महामारी के इस काल में अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे और संभव हो तो घर में ही रहे। ये चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक ,
अजीत सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा– पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक के इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है। ओम शांति । सीएम योगी जी ने कहा– चौधरी साहब जुझारू किसान नेता, समाजसेवी एवं वरिष्ठ राजनेता थे।उन्होंने कहा भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करे।मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है।