प्रधानमंत्री: कोरोना योद्धाओं और 60 साल से अधिक आयु वालों को लगेगी बूस्टर डोज़
देश और दुनिया में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देशवसियों को तीसरी लहर से सतर्क करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात राष्ट्र के नाम सम्बोधन किया ।

उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग को और मजबूत करने के लिए विज्ञानिकों के सलाह से 15 से 18 साल के बीच के आयु वाले बच्चों को भी 3 जनवरी से टीका लगाया जायेगा ।
साथ भी हमारे फ्रंटलाइन वर्कर और कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा की दृष्टि से 10 जनवरी से टीके की बुस्टर डोज यानी तीसरी खोराक दी जाएगी । इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के कॉ-मॉरबिडिटी बुजुर्गों को उनके डॉक्टर की सलाह से 10 जनवरी से कोरोना का तीसरा टीका लग सकेगा ।
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश मे जल्दी ही डी .एन. ए आधारित टीके की शुरुआत होगी । उन्होंने कहा आज जब वायरस म्यूटेंट हो रहा है तो हमारा आत्मविश्वास भी मल्टीप्लाई हो रहा है । हमारी इनोवेटिव स्पिरिट भी बढ़ रही है ।
देश की 100 करोड़ 41 लाख आबादी को टीके की एक खुराक लगायी जा चुकी है । 61 प्रतिशत वयस्क वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं ।
आज देश में 18 लाख इसोलेसन बेड्स है । 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स है। 1लाख 40 हजार आईसीयू बेड्स है। आईसीयू और नॉन आईसीयू बेड्स को मिला कर 90 हजार बेड्स बच्चों के लिए है ।
4 लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर राज्यों को दिए गए हैं । राज्यों को पर्याप्त टेस्टिंग कीट और दवाओं का ब्रेफर स्टॉक भी दिया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें सतर्क रहना चाहिए । कोरोना अभी गया नहीं है । इसलिए सभी लोग मास्क का भरपूर उपयोग करें । थोड़ी -थोड़ी देर पर हाथ धोये । सामाजिक दूरी बना कर रखें ।
इसे भी पढ़िए….COVID वैक्सीन: दिसंबर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा स्पुतनिक लाइट COVID वैक्सीन
COVID – 19 Vaccination Update
- भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला,प्रधानमन्त्री मोदी ने सेना को सौंपा अचुक मार करने वाले अर्जुन टैंक की चाबी ।
- रेल रोककर किसान करायेगे यात्रियों को चाय नाश्ता किसान आन्दोलन में दिखेगा टिकैत का गाँधी निति,
- आईपीएल 2021 में KXIP सबसे अधिक पैसो के साथ उतरेगी इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दाव,
- 18 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 5 बजे के बाद श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन,
- वाराणसी के कमच्छा में बना उत्तर प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर टॉयलेट ,
81 Views
Reporter Profile

Latest Entries
INDIA2022.11.06कार्तिक पूर्णिमा पर शिव की नगरी में देवता मनाते हैं दिवाली : देव दीपावली
Uncategorized2022.10.10नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री : मुलायम सिंह यादव
Uncategorized2022.09.02मुख्यमंत्री के निर्देश से सख्त दिखा प्रशासन
Politics2022.09.01‘मेक इंडिया नम्बर 1’ और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ , विपक्ष की तैयारी शुरु : मिशन 2024
Table of Contents