भाजपा की नेता सोनाली फोगाट केस में हत्या का मुकदमा दर्ज
पणजी : गोवा में हुए सोनाली फोगाट के मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के कुछ निशाना मिले हैं । इसके बाद गोवा पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कार्यवाही में जुट गई हैं । सोनाली के परिजनों ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान पर संंका जाहिर की है ।

मंगलवार को सोनाली फोगाट की गोवा में मृत्यु हो गयी । पहले उनके मौत की वजह हृदयाघात बताया गया । बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बात सामने आई कि उनके शरीर पर चोट के कुछ निशान मिले हैं । जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत गोवा के अंजमना थाने में मामला दर्ज कर दिया है ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल ब्रिज ने भी उच्च स्तरीय जांच की बात कही है । वहीं गोवा के मुख्यमंत्री ने भी पूरी निष्पक्षता केस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।
मौत से पहले इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया वीडियो
टिक टोक स्टार सोनाली फोगट ने अपने ने मौत से कुछ घंटे पहले ही ट्विटर की डीपी बदली थी और इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया था । जिसमें वो बिल्कुल ठीक लग रही है । इसी के बाद उनके हार्ड अटेक की खबर सामने आ गयी ।
सोनाली एक जानी मानी टिक टोक स्टार थी । उनकी फैन फॉलोइंग देख कर भाजपा ने उन्हें 2019 में हरियाणा से बतौर विधायक खड़ा किया था । वो हरियाणा के आदमपुर से चुनाव लड़ रही थी । जिसमें उनकी हार हुई थी ।