टी -20 विश्व कप 2021 :- सोमवार को कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआई के भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन ना करा पाने की बात के बाद अब आईसीसी ने भी साफ कर दिया है कि टी-20 विश्व कप का आयोजन UAE और ओमान में होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जायेगा।
बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, जो अब चार स्थानों दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि आगामी संस्करण 2016 के बाद से खेला जाने वाला पहला पुरुष टी20 विश्व कप होगा, जब वेस्टइंडीज ने भारत में फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। आईसीसी टी-20 विश्व कप हर दो साल में होने वाला टूर्नामेंट है। लेकिन, इस बार इसका आयोजन पांच साल बाद होने जा रहा है। 2020 में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था पर कोरोना की वजह से उसे टालना पड़ा। 2021 में इसकी मेजबानी भारत के पास थी लेकिन कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को UAE और ओमान में शिफ्ट करने का फैसला किया है।
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— ICC (@ICC) June 29, 2021
Details 👉 https://t.co/FzfXTKb94M pic.twitter.com/8xEzsmhWWN
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “BCCI संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है, हम भारत में इसकी मेजबानी करके अधिक खुश होते लेकिन कोविड 19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप के महत्व के कारण अनिश्चितता को देखते हुए, बीसीसीआई अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करना जारी रखेगा।”