आईसीसी का बड़ा ऐलान भारत में होंगे 2 वर्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफ़ी

अगले 10 सालो में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मेजबानो की सूची जारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)द्वारा अगले 10 साल तक के सभी बड़े इवेंट्स आयोजको की घोषणा कर दि गई है। जिसके अनुसार भारत तीन बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 2026 में टी 20 वर्ड कप का आयोजन भारत व श्रीलंका मिलकर करेंगे। वही 2029 में भारत अपने दम पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करेगा। साथ ही 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।

Screenshot 20211118 180618 1
amarujala.com

आईसीसी, 2024 से 2031के बीच हर साल एक बड़ा इवेंट्स आयोजित करेगी। जिसमे 14 अलग अलग देश उसके टूनामेंट की मेजबानी करेंगे। इसके तहत 2024 टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका में होगा। यह पहली बार होगा जब कोई बड़ा आईसीसी टूनामेंट अमेरिका में आयोजित होगा, अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा। वही साल 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।

पाकिस्तान लगभग तीन दशक के बाद कोई आईसीसी टूनामेंट को होस्ट करेगा। इससे पहले 1996 के वर्ल्ड कप के मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे, जिसे भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजित किया था।

साथ ही 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो रही है , इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। उसके बाद इसके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, परंतु आईसीसी ने भारत व पाकिस्तान को इसकी मेजबानी सौपकर यह साफ कर दिया है कि आगे भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Screenshot 20211118 180238 1

एक नजर पूरे कार्यक्रम पर

आईसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 2024 टी 20 वर्ल्ड कप, 2026 टी 20 वर्ल्ड कप 2027 वर्ल्ड कप, और सभी वर्ल्ड कप इवेंट्स में एक से जादा मेंजबान देश होंगे। आईसीसी द्वारा जारी सूची–

  • 2024 टी 20 वर्ल्ड कप – वेस्टइंडीज और अमेरिका
  • 2025 चैंपियंस ट्रॉफी – पाकिस्तान
  • 2026 टी 20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका
  • 2027 वनडे वर्ल्ड कप – दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
  • 2028 टी 20 वर्ल्ड कप – ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
  • 2029 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत
  • 2030 टी 20 वर्ल्ड कप – इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
  • 2031 वनडे वर्ल्ड कप – भारत और बांग्लादेश

इसमें खास बात यह है कि अमेरिका, आयरलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड में पहली बार कोई आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग वार्कले ने वहा उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा, आठ प्रतियोगिता की मेजबानी 14 सदस्यों द्वारा किया जाना हमारे खेल की वैश्विक प्रकृति को दर्शाता है। इतने सारे पिछले मेजबानों के पास वापस लौटना शानदार है, लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर जो सबसे रोमांचक है वह वे देश है जो पहली बार आईसीसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेंगे।

मेजबानो का चयन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए हुआ है, जिसकी निगरानी बोर्ड की समिति ने की, इस उप समिति के अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन थे। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद थे।



Table of Contents

Scroll to Top