कोरोना से जीते तो साईटोकाइन स्टार्म से हार गए जिंदगी

सामने आया कोरोना मरीजों के मरने का नया कारण अब साईटोकाइन स्टार्म से हो रही मौत

देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। साथ ही तेजी से हो रही मौतो में भी कमी देखने को मिली है। इन सब के बीच कोरोना मरीजों के मरने का एक और कारण सामने आई है, जिसे साईटोकाइन स्टार्म कहते है। अब मरीज कोरोना से तो ठीक हो रहे है लेकिन साईटोकाइन स्टार्म से जंग हार जा रहे है।

क्या होता है “ साईटोकाइन स्टार्म

साईटोकाइन स्टार्म ;साईटोकाइन हमारे शरीर में मौजूद प्रोटीन की एक श्रृंखला है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है। डॉक्टर्स के अनुसार कोरोना के शरीर में प्रवेश करते ही कोशिकाओं पर हमला करता है। और इनको नष्ट करने के उद्देश्य से अपनी कापी बनाने लगती है।

जब हमारे इम्यून सिस्टम को यह संदेश मिलता है की शरीर में वायरस ने प्रवेश कर लिया है तो वह साईटोकाइन संवाद स्थापित करता है, यह संक्रमित कोसिकाओं को नष्ट होने का संदेश देता है। ताकि वायरस स्वस्थ कोसिकाओ में प्रवेश न कर सके। ऐसी स्थिति में इम्यून सिस्टम अधिक संख्या में साईटोकाइन पैदा कर देता है, जिसे साईटोकाइन स्टार्मकहा जाता है। इनकी अधिक संख्या होने के कारण फेफड़ों की स्वस्थ कोसिकाओ को भी नष्ट करने लगता है। जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है।

इंदौर के डॉ सुधीर मौर्य के अनुसार साईटोकाइन स्टार्म के कारण तेज बुखार, नसो में खून जमने जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। स्वेत रक्त कोशिकाऐ स्वस्थ ऊतको पर भी हमला करने के लगती है। और फेफड़ों, हृदय, यकृत, आतो, गिर्दो और जननांग पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। जो की मरीजों के मौत का कारण बन रही है।

साईटोकाइन स्टार्म से हुए अब तक के मौत

केश–1 इंदौर के एक पुलिस अधिकारीीके पिता कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए थे उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव थी, लेकिन घर जाने पर उनका तबियत खराब हो गया। जब उन्होंने न्यूरो फिजिशियन की सलाह लेने पर पता चला की उन्हें साईटोकाइन स्टार्म आया है।

केश–2 डीआईजी स्टार के अधिकारी की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। इंदौर के राजेंद्रनगर स्थित एक बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें एडमिट कराया गया था। सीटी स्कैन कराने पर पता चला की उनका संक्रमण काम हो गया है और ऑक्सीजन का स्तर भी ठीक है। लेकिन अचानक साईटोकाइन स्टार्म के कारण उनकी मौत हो गई। इस केश ने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को हैरान कर दिया।

इसे भी पढ़िए….UP Board Exam 2021

Table of Contents

Scroll to Top