#WorldBloodDonorDay के मौके पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया रक्तदान

WorldBloodDonorDay,

सचिन तेंदुलकर ने किया रक्तदान :- इस समय पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। और ऐसे में कई लोगों को खून की भी आवश्यकता पड़ रही है। अगर ऐसे में कोई रक्तदान कर के किसी की भी जान बचाता है तो यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सोमवार को #WorldBloodDonorDay मनाया गया। इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रक्तदान किया। और लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा एक बार एक अनजान व्यक्ति ने रक्तदान कर मेरे करीबी रिश्तेदार की जान बचाई थी। रक्तदान कर लोगों की जान बचाने की शक्ति सभी के पास है। इसका इस्तेमाल करना चाहिये।

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘कुछ समय पहले मेरे एक करीबी रिश्तेदार का ऑपरेशन हुआ था। और वो एक बड़ा ऑपरेशन था। काफी खून खोया था उन्होंने ये एक बेहद मुश्किल अनुभव था हमारे लिये खून तलाश करना। किसी अनजान व्यक्ति ने खून देकर मेरे परिवारजन की जान बचाई। हम सब बहुत खुश हुए। हम नहीं जानते थे कैसे शुक्रिया अदा करें उनका इसलिए मैं इस माध्यम से उनका धन्यवाद कह रहा हूँ।’

WorldBloodDonorDay Twitter.com

‘आज विश्व रक्त दान दिवस है। मैंने और मेरी पूरी टीम ने आज रक्तदान किया है। और मुझे उम्मीद है कि इससे किसी की मदद होगी और मैं आप सबको प्रोत्साहित करना चाहता हूँ। कि आप खुद रक्तदान करे, ये बहुत ही नेक काम है। आपको सिर्फ नजदीकी ब्लड बैंक से संपर्क करना है। और वो आपका मार्गदर्शन करेंगे। कृपया ऐसा जरूर करे।’

इसे भी पढ़िए…आप गुजरात के सभी सीटों से लड़ेगी चुनाव- अरविन्द केजरीवाल

Table of Contents

Scroll to Top