आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की घोषणा,खिलाड़ियों का फाइनल लिस्ट जारी
क्रिकेट के सबसे बड़े महासमर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने वाला है। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले है। मेगा ऑक्शन से पहले उन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है, जिनकी इस बार बोली लगनी है। नीलामी के लिए 10 टीमों के पास 217 स्लॉट खाली है। बता दे की इस बार नीलामी के लिए 19 देशों के कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे 896 भारतीय खिलाड़ी और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे।
जिसमे से 590 खिलाड़ियों को फाइनल नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जिन 590 क्रिकेटर्स पर बोली लगने जा रही है उन खिलाड़ियों में 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इससे पहले कुल 33 खिलाडियो को 10 फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जा चुका है। जोकि इस मेगा ऑक्शन भाग नही लेंगे।
खिलाडियो की बात करे तो भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयष आईयर, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इसान किसन, सुरेश रैना अजिंक्या रहाणे और उजवेंद्र चहल जैसे खिलाडियो का नाम शामिल है। वही अगर विदेशी क्रिकेटर्स की बात करे तो हर बार को तरह फाफ डु प्लेसिस,डेविड वार्नर, कैसिगो रबादा,जेसन होल्डर और जॉनी बेयरस्टो जैसे नाम शामिल है।
जबकि एबी डिविलियर्स, क्रिश गेल जैसे बड़े नाम जो आईपीएल के शान रहे है वह इस लिस्ट में सामिल नही है। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे जादा ऑस्ट्रेलिया (47), फिर वेस्टइंडीज (34) और साउथ अफ्रीका के (33) खिलाड़ी शामिल है। इस बार शॉर्ट लिस्ट किए गए 590 क्रिकेटर्स में से 228 कैप्ड प्लेयर्स है, जबकि 355 अनकैप्ड प्लेयर्स है इनके अलावा 7 खिलाड़ी असोसियट नेशन से भी है।
इस बार खिलाडियो को उनकी बेस प्राइस के आधार पर कई कैटेगरी में बाटा गया है। जिसमे सबसे महंगी कैटेगरी दो करोड़ की है, जिसमे 48 खिलाड़ी इसमें शामिल है। जबकि दूसरी कैटेगरी में डेढ़ करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी है जिसमे 20 खिलाड़ी, साथ 34 खिलाडियो का नाम 1 करोड़ की बेस प्राइस के कैटेगरी शामिल है।
मेगा ऑक्शन में कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन कोरोना से प्रभावित न हो ,इसके लिए बीसीसीआई ने खास इंतजाम किया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए मेगा ऑक्शन कड़े बायो – बबल में होगा। ऐसे में नीलामी में हिस्सा लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी को कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़े सभी नियमों को मनाना होगा।
क्या है नियम:
- आईपीएल 2022 की नीलामी बायो बबल में होंगी।
- फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों का 9,10 और 11 फरवरी को कोरोना टेस्ट किया जायेगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। टेस्ट बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- आईपीएल 2022 की नीलामी में राइट टू मैच (RTM) का विकल्प नहीं होगा।
- घरेलू खिलाडियो को IPL में अधिक मौके मिले इस लिए सभी फ्रेंचाइजी की पर्स राशि बढ़ाई गई है।इसे 80 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया गया है।
- पिछले 15 दिनों में विदेशी दौरे के बाद भारत लौटे प्रतिभागियों को 7 दिनों के अनिवार्य क्वार्टिन से गुजरना होगा। इसके बाद दो दिन सभी का टेस्ट होगा , दोनो टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही नीलामी में सामिल होने की अनुमति होगी।
- बीसीसीआई 11 फरवरी को टीम होटल में पहुंचने वालो पर नजर रखेगी। उन पर कोविड -19 के लक्षणो की निगरानी की जाएगी।
- 12 -13 फरवरी को सुबह 7 सात बजे कोरोना टेस्ट किया जायेगा। सदस्य तब तक अपने कमरों में रहेंगे जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नही आ जाति।
- मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले सभी लोगो को अपनी मेडिकल जानकारियां जैसे निगेटव रिपोर्ट वैक्सिन कि कितनी डोज लगी है, आदि का विवरण बीसीसीआई की मेडिकल टीम को देनी होगी।
- मेगा ऑक्शन के दौरान अधिकारियों को हर समय मास्क लगाकर रखना होगा। साथ ही समय समय पर हाथ भी सेनेटाइज करने होंगे।
- मेगा ऑक्शन के दौरान ऑडिटोरियम में बैठे सभी लोगो को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।