Jio Phone Next Price & Features
Jio Phone Next : Jio ने ग्राहकों के डिमांड पर दुनिया के सबसे सस्ते 4G Smartphone के रूप में Jio Phone Next लॉन्च किया है। अगर हम Jio Phone Price की बात करें तो यह फोन 1,999 के डाउन पेमेंट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। Jio इससे पहले Jio Phone और Jio Phone 2.0 लांच कर चुका है, जो कि ग्राहकों के लिए अपने आप में ही आकर्षक साबित हुई।
अगर हम Reliance के पहले Jio Phone की बात करें तो यह फोन भी दुनिया का पहला कीपैड 4G फोन था, उससे पहले किसी अन्य कंपनी ने इस प्रकार का फोन लॉन्च नहीं किया था जिससे यह फोन यूजर्स में खासा चर्चित रहा।
साथ ही साथ यह फोन ग्राहकों के लिए बेहद कम दाम पर उपलब्ध थी इस फोन को और बेहतर बनाते हुए Jio ने इसका Black Berry Model निकाला जो की अपने यूजर फ्रेंडली कीपैड और बेहतर सेवाएं देने में सक्षम होने के कारण लोकप्रिय रहा।
Jio Phone और Jio Phone 2.0 के बेहतर रिस्पांस और ग्राहकों की डिमांड को मध्य नजर रखते हुए जिओ गूगल के साथ मिलकर ग्राहकों को एक सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी।
अब रिलायंस जियो ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन प्रोजेक्ट को जिओ फोन नेक्स्ट के रूप में मार्केट में लॉन्च कर दिया है, इस फोन से कुछ ग्राहक खासा नाराज दिखाई देते नजर आ रहे हैं। क्योंकि जिओ के वादे के अनुसार जिओ फोन 3000 या उससे कम के दाम पर उपलब्ध नहीं है बल्कि इस फोन की कीमत ₹6499 बताई जा रही है।
क्या है नया और खास ?
1. यह फोन एक नये Operating System Pragati के साथ लॉन्च हुआ जो की स्वदेशी है लेकिन ये Operating System पूर्णतया Android Operating System पर निर्भर करता है।
2. Camera : सेल्फी के इस दौर में अगर हम इस फोन के कैमरा और लेंस की बात करें तो इस फोन में आपको 13MP का बैक और 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा साथ ही साथ बैक कैमरे के लिए एक LED फ्लैश लाइट और फ्रंट कैमरे के लिए Display फ्लैश मौजूद है।
3. Battery : Jio Phone Next के बैटरी बैकअप की बात करें तो 3500 mAh की बैटरी 5V/1.5 की की चार्जिंग योग्यता के साथ देखने को मिलेगा।
4. Display : इस फोन में 720×1440 Resolution के साथ 5.45 inches का डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिफ्रेशरेट 60Hz है। साथ ही मे इसमें Corning Gorilla Glass-3 फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ मौजूद है।
5. Processor : इस फोन में Qualcomm Snapdragon QM215 , UP to 1.3 GHz के CPU Speed के साथ देखने को मिलेगा।