JNU Delhi : नॉन-वेज खाना बंद करने को लेकर जेएनयू के दो छात्र गुटों में झड़प , Clashes between two JNU student groups over non-vegetarian food

रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय में नॉन-वेज खाना बंद करने को लेकर जेएनयू के दो छात्र गुटों में झड़प

JNU Delhi : कथित तौर पर मांसाहारी खाना खाने को लेकर JNU Delhi में दो समूहों के बीच हाथापाई हो गई गैर-शाकाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने के उनके प्रयास का विरोध करने पर जेएनयू में एबीवीपी ने जमकर हंगामा किया। पीएचडी की छात्रा और जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका कहती हैं, 50-60 लोग घायल हुए हैं ।

JNU Delhi : नॉन-वेज खाना बंद करने को लेकर जेएनयू के दो छात्र गुटों में झड़प , Clashes between two JNU student groups over non-vegetarian food

इसी मामले पर आगे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स के अध्यक्ष एसोसिएशन और जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी बताते हैं ; हमें लगभग 4-5 बजे (10 अप्रैल को) सूचना मिली कि एबीवीपी के कुछ छात्रों ने मेस मैनेजर को नॉन-वेज खाना बंद करने की धमकी दी, चिकन वेंडर को भगा दिया और मेस कमेटी के सदस्यों पर हमला किया।
हमने देखा कि एबीवीपी के सदस्य कावेरी छात्रावास के गेट के बाहर से पथराव कर रहे थे, उन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, उनका यौन और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया… हमें किसी की प्रार्थना से कोई समस्या नहीं है। एसएचओ भी वहीं खड़े रहे और कुछ नहीं किया।

JNU Delhi : नॉन-वेज खाना बंद करने को लेकर जेएनयू के दो छात्र गुटों में झड़प , Clashes between two JNU student groups over non-vegetarian food
photo ; Indian Express

वहीं एबीवीपी के जेएनयू विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार का कहना है कि एबीवीपी के JNU Delhi विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार कहते हैं, ”रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान वामपंथी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. नॉनवेज का कोई एंगल नहीं है।

एक रास्ते को मोहताज है शाहिद रामनक्षत्र पाण्डेय का गांव

जेएनयू में रामनवमी पर नॉनवेज को लेकर भिड़े छात्र;

Table of Contents

Scroll to Top