बनारस में कोरोना का काफी असर देखने को मिल रहा है। अमूमन बनारस में मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट शव जलाने के लिए प्रसिद्ध हैं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने काशी को शोकोसार कर दिया है।
शवों की संख्या अधिक होने के कारण लोग अन्य घाटों पर भी शव जलाने को मजबूर हैं। तथागत घाट सराय मोहाने में भी अधिक संख्या में लोग शव जलाते दिखे।