गुजरात चुनाव में आप ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
गुजरात चुनाव के तैयारियों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछा कि आप के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण क्या बीजेपी घबड़ा कर अमित शाह को आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने वाली है । क्या भाजपा भी भूपेंद्रभाई पटेल के काम से ना खुश हैं ।
केजरीवाल में लिखा कि ” आप गुजरात में तेजी से बड़ रही है। भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है ।क्या ये सच है आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को CM चहरा घोषित करने जा रही है । भूपेंद्र भाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज हैं । “
केजरीवाल पंजाब की जीत के बाद अब गुजरात में झंडा गाडने की कोशिश में है । यही वजह है की वो लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं । साथ ही दिल्ली मॉडल के तर्ज पर योजनाओं को धरातल पर लाने की दावा कर रहे हैं ।
हालही में दो दिन पहले के दौरे में केजरीवाल ने गुजरात में बड़े चुनावी ऐलान किये हैं । उन्होंने 10 लाख नौकरियों निकालने का एलान किया है । साथ ही जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें 3 हजार रुपये भत्ता देने की बात कही है ।
इससे पहले केजरीवाल ने गुजरात में दिल्ली और पंजाब की तरह मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया था ।
इसे भी पढ़ें – तिरंगा : एक सफर