उत्तर प्रदेश :- यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी समेत अन्य कैदियों का जेल प्रशासन द्वारा शनिवार को कोरोना जाँच कराया गया, जाँच में मुख्तर अंसारी केे अलावा दो अन्य कैदियों का भी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाया गया है |
- बांदा जेल में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्तार सहित अन्य कैदियों का सैंपल लिया था, एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में मुख्तार को कोरोना संक्रमीत होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना अभी बाकी है, फ़िलहाल अंसारी को बैरक नंबर 16 में आइसोलेशन में रखा गया है |
बता दें की मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को हाल ही में पंजाब केे रोपङ जेल से यूपी के बांदा जेल में लाया गया है अंसारी केे खिलाफ यूपी के अदालतों में कई संगीन मामले चल रहे है |