बाइक पर नम्बर की जगह लिखा “महालंठ”

वाराणसी : बनारस के मंडुआडीह इलाके में वीकेंड लॉकडाउन में वाहनों और दुकानों की चेकिंग के दौरान पुलिस को कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफ़ी चर्चा में रहा |

  • वाराणसी ( बनारस ) में वीकेंड लॉकडाउन लगने केे बाद पुलिस कमिशनर ए सतीश गणेश केे आदेश पर सभी थानों की पुलिस अपने – अपने इलाके में चेकिंग कर रही थी, इस दौरान मंडुआडीह थाने केे सिपाही देवानंद और नीतिश कुमार की नज़र एक ऐसे बाइक पर पड़ी जिस पर नम्बर प्लेट नहीं था, और उन्होंने नम्बर प्लेट की जगह महालंठ लिखवा रखा था, युवक के इस हरकत पर पुलिस ने युवक का 6000/ रु का चालान काटा, जिसमें 5000/ रु प्लेट न होने केे कारण और 1000/रु महालंंठ जैसे अपशब्द लिखवाने केे वजह से |

Table of Contents

Scroll to Top