‘मेक इंडिया नम्बर 1’ और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ,  विपक्ष की तैयारी शुरु : मिशन 2024

केजरीवाल vs राहुल गांधी : मिशन 2024

नई दिल्ली :  देश में होने वाले आम चुनाव में अभी 2 वर्ष का समय है । लेकिन विपक्ष ने चुनाव की तैयार शुरू कर दी है । आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को जन जन तक पहुचने के लिए ‘ मेक इंडिया नंबर 1 ‘ अभियान चलाने जा रहे है । तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का ऐलान कर दिया है । इस दोनों अभियानो का शुभारंभ 7 सितम्बर से ही होगा  ।

Screenshot 20220901 203449 Hindustan
Hindutan

अरविंद केजरीवाल अपने मिशन की शुरुआत हरियाणा से कर रहे हैं । तो राहुल गाँधी कन्याकुमारी से आगे बढ़ेंगे । एक का मकसद मोदी को हटाना है औऱ दूसरे का भारत को नम्बर 1 पर लाना है ।

3,570 किलोमीटर का रोड मैप तैयार

कांग्रेस पार्टी के तरफ से चलाए जाने वाले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का रोड मैप जारी कर दिया गया है। इस यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर से होगी। यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से निकलेगी और श्रीनगर पहुंचेगी । यह यात्रा कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस का यह यात्रा तमिलनाडु से निकलकर तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र , दिल्ली, राजस्थान हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से होते हुए पंजाब जम्मू कश्मीर होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी।

16613041125430919
भारत जोड़ो यात्रा का रोडमैप।

7 विधानसभा चुनाव पर भी नजर

लोकसभा चुनाव से पहले सात राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं । उन्हें ध्यान में रख कर ये  अभियान चलाये जा रहे हैं । केजरीवाल ने इस मिशन की शुरुआत हरियाणा से इसलिए कि है ताकि होने वाले हरियाणा के विधानसभा चुनावों में उसे लाभ मिले । हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से सटा है । जिससे इसका महत्व और अधिक है । दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है ।

इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने को हैं और 2023 में मध्यप्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम कुल 9 राज्यों में चुनाव है । इन चुनावी से 2024 के लिए जनता की रुख का पता चलेगा ।

Table of Contents

Scroll to Top