मिताली राज ने रचा इतिहास

विश्व की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी :मिताली राज

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया । 89 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ही मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सर्वाधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।उन्होंने 10, 337 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।

Screenshot 20210704 182548 Dailyhunt
thewebnews.in

रनों की भूख अब भी 22 साल पहले वाली : मिताली राज

मिताली राज ने इस सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया और भारत को चार विकेट से मैच जीताया । मिताली राज ने कहा उनकी रन बनाने की भूख अभी भी वैसी ही है जैसी 22 साल पहले थी । उन्होंने कहा जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी हैं, यह यात्रा आसान नहीं रही । इसकी अपनी परीक्षाएं और चुनौतियां थी ।

मेरा हमेशा मानना रहा है कि परीक्षाओं का कोई उद्देश्य होता है । ” उन्होंने कहा, ”ऐसा भी समय आया जब विभिन्न कारणों से मुझे लगा कि अब बहुत हो चुका लेकिन कोई ऐसी चीज थी जिससे मैं खेलती रही और अब मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल हो गये हैं लेकिन रनों की भूख अब भी कम नहीं हुई हैं ।”

मिताली राज ने 26 जून 1999 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा रहा तब उनकी उम्र 16 साल थी । पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ था। मिताली के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है ।

Table of Contents

Scroll to Top