नवाब मलिक गिरफ्तार, ED ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के घर पर की छापेमारी
दरअसल ये मामला तब सामने आया जब NIA में दर्ज एक मामले की तफ्तीश NIA की टीम कर रही थी जिसमे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और इक़बाल मुख्या आरोपी थे।
उसी मामले में जब पैसो के लेन देन की बात आई तो नवाब मलिक का नाम सामने आया जिसमे नवाब मालिक पर आरोप था कि; उन्होंने मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बहुत बड़ी जमीन का प्लॉट 1993 बम धमाके के दोषी सरदार खान से खरीदी है , उस प्लॉट की कीमत करोड़ों में है लेकिन मलिक ने वह प्लॉट अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और पावर का इस्तेमाल करके बेहद कम दाम में खरीदा है।
इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने NIA की FIR के बेस पर अपनी जांच शुरू की, जांच शुरू करने के एक हफ्ते बाद ED ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के घर पर छापेमारी भी की ।
ED का इस मामले पर कहना है जब नवाब मलिक से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को बेबुनियाद और झूठा बताया और उन्होंने कहा उनका अंडरवर्ल्ड के साथ कोई लिंक नहीं है, लेकिन ईडी ने यह भी कहा है कि जो सवाल उनके प्रॉपर्टी को लेकर पूछा गया है उन सवालों का जवाब मलिक में ठीक ढंग से नहीं दिया और साथ ही साथ ED को इस मामले में कुछ सबूत मिला है जिसकी बेस पर ED ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।