Covid-19 Wedding Guideline,यूपी में शादी के लिये नई दिशा निर्देश

यूपी में शादी के लिये नई दिशा निर्देश हुई जारी अब सिर्फ 25 लोग ही हो सकते है शामिल…

यूपी में शादी के लिये नई दिशा निर्देश, कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है, हालाकि बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में काफ़ी कमी आयी है।फिर भी सरकार इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाह रही है। इसी के तहत मंगलवार को यूपी सरकार ने शादी समारोहों के लिये एक नई गाइडलाइन जारी कि है जिसके तहत अब शादी समारोहों में केवल 25 लोग ही शामिल हो सकते है इस दौरान शामिल होने वाले सभी मेहमानों को मास्क पहनना होगा , दो कि गज़ कि दूरी का पालन करना होगा और सेनेटाइज़र के उपयोग सहित कोविड प्रोटोकॉल कि सभी सावधानियाँ बरतनी होंगी।

1621356339891
सौजन्य – इंडिया टीवी

आपको बता दे कि 20 अप्रैल को जारी एक निर्देश में राज्य सरकार ने किसी बंद जगह पर शादी के लिये 50 और किसी खुले स्थान पर शादी के लिये 100 लोगों कि छूट दी थी।

इसे भी पढ़िए….अब Starlink को टकर देगा jio fiber

Table of Contents

Scroll to Top