विकास की नई राह : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

आजादी के 75 साल बाद पूरा हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का सपना ।

बुंदेलखंड : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया । लोकार्पण से बुंदेलखंड वासियों के 75 का सपना पूरा हो गया। एक्सप्रेसवे मिलने से आजादी के इस अमृत महोत्सव में बुंदेलखंड की समृद्धि का रास्ता खुल गया ।

यह चार लेन का एक्सप्रेसवे मात्र 28 महीनों में 14 हजार 850 करोड़ की लागत में बन कर तैयार हुआ है । इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा तैयार किया गया है । 

125933608 20211218159l.jpg
ANI

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई नदियों के ऊपर से होकर गुजरता है जिसमें श्यामा, यमुना, बेतवा जैसी नदिया  प्रमुख है । 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे में चार रेलवे ओवरब्रिज 14 बड़े पुल 286 छोटे पुल और 19 फ्लाईओवर बनाए गए हैं । पूरे एक्सप्रेसवे में 6 टोल प्लाजा पड़ता है ।
सरकार का कहना है कि भविष्य में इस एक्सप्रेस-वे को छह लेन का बनाया जाएगा । एक्सप्रेसवे के किनारे पेट्रोल पंप और जनसुविधा केंद्रों की स्थापना की जाएगी ।


क्या है फायदे

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के लिए नया जीवन साबित होगा। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट बांदा, महोबा, हमीरपुर ,जालौन ,औरैया से होते हुए इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ।


इससे अन्य शहरों से बुंदेलखंड का संपर्क बेहतर होगा । साथ ही चित्रकूट से दिल्ली की 650 किलोमीटर की यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। जिसे करने में पहले 12 से 13 घंटे का समय लगता था ।

एक्सप्रेसवे से डिफेंस कॉरिडोर को भी मजबूती मिलेगी । जिससे यहां के युवाओं का पलायन रोका जा सकेगा । एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा  । जालौन और बांदा को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा । जिससे नौकरियां बढ़ेंगी और आर्थिक विकास होगा ।कृषि आधारित उद्योगों में भी इजाफा होगा ।

किसने क्या कहा

एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ” देश का संतुलित विकास के लिए छोटे शहरों और गांवों में भी आधुनिक सुविधाओं को पहुंचना भी सच्चे अर्थ में एक प्रकार का सामाजिक न्याय है । पूर्वी भारत के लोगों को बुंदेलखंड के लोगों को दशकों तक सुविधाओं से वंचित रखा गया ।आज आधुनिक आधारभूत ढांचे के बनने से भी सामाजिक न्याय हो रहा है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ” कि बुंदेलखंड वासियों ने जन सुविधाओं का सपना देखा था आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में उन्हें प्राप्त हो रहा है । एक्सप्रेसवे के साथ ही बुंदेलखंड के संपन्नता का रास्ता खुल गया है ।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के मौके पर सपा अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि” सपा सरकार में डिज़ाइन हुए आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हवाई पट्टी भी बनी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में रनवे को नहीं मिली जगह। क्वॉलिटी के साथ समझौता कर बना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे। भाजपा सरकार का ये अधूरा एक्सप्रेसवे, चित्रकूट तक भी नहीं पहुंचता। ये है भाजपा का खोखला विकास है । “

Screenshot 20220717 103926 Chrome
twitter

Table of Contents

Scroll to Top