पुणे की एक कंपनी ने बनाया कोरोना से बचाने वाला नहींं , कोरोना को मारने वाला मास्क
पूरी दुनिया कोरोना से त्रस्त है । भारत भी इसकी मार से कराह रहा है । वैक्सीन बनने के बाद भी इससे पुरी तरह से सुरक्षा नहीं मिल सकी है । इससे बचने का कोई भी सटीक उपाय मौजूद नहींं है ।
ऐसे में मास्क को कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए बहुत ही कारगर माना गया है । दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा पूरे भारत में गूंजा रहा है । लेकिन अभी तक मास्क केवल कोरोना से बचाता था पर अब जैसे- जैसे कोरोना अपना रूप बदल रहा है । वैसे – वैसे मास्क को भी अपना रूप बदलने की जरूर पड़ रही है ।
आज भारत के वैज्ञानिकों की लगन ने एक ऐसा मास्क तैयार कर दिया है । जो न सिर्फ कोरोना से बचाता है बल्कि कोरोना को मारता भी है । अगर आसान भाषा में कहे तो अब मास्क ढाल और हथियार दोनों बन चुका है ।
हम बात कर रहे पुणे की थ्रिक टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाये गये एक 3D प्रिंटेड मास्क की । यह 3 D प्रिंटिंग और दवाओं के मिश्रण से तैयार किया गया मास्क है । ये अपने जद में आने वाले कोरोना के विषाणुओं को मार गिरता है ।
विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मास्क में विषाणुरोधक ऐजेट का लेप है । इस लेप में सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट आधारित मिश्रण का प्रयोग किया गया है जो एक साबुन ऐजेट है । इसके सम्पर्क में आने से वायरस की बाहरी झिल्ली नष्ट हो जाती है । डीटीसी ने बताया कि परीक्षण में पाया गया कि ये लेप सार्स-कोव 2 को निष्क्रिय कर देता है ।
विभाग ने कहा की लेप की सामग्री सामान्य ताप पर स्थिर रहती है । इसका प्रयोग सौंदर्य प्रसाधनों के बहुत अधिक किया जाता है ।
इसे भी पढिए….. आप गुजरात के सभी सिटो पर लड़ेगी चुनाव अरविंद केजरीवाल