अब एटीएम से मिलेंगी दवाइया

देश के हर ब्लाक में लगेगा दवा एटीएम

देश के सभी गावो में आसानी से दवा उपलब्ध हो सके इस लिए सरकार देश के हर ब्लाक में दवा एटीएम लगाने जा रही है। दूरदराज के गांवो और कस्बों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अब 24 घंटे दवाइया उपलब्ध होगी। उन्हें बस अपने गांव के ब्लाक में जाना होगा। शुक्रवार को केंद्र सरकार की कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने इसी के लिए लिए आंध्र प्रदेश सरकार की एएमटीजेड नामक कंपनी से बात चीत किया।

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)के अनुसार ब्लाक स्तर पर अयुर संजीवनी केंद्र पहले से ही चल रहे है। दवा देने वाली एटीएम इन्ही केंद्रों पर लगाई जाएगी। इन केंद्रों पर गर्भधारण, कोरोना जांच के साथ कई अन्य मेडिकल उपकरण भी रखे जायेंगे। उनके संचालन के लिए सीएससी इच्छुक लोगो को ट्रेनिंग भी देगी। जिसकी प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी। सीएससी के माध्यम से गांवो में ऑक्सिजन सिलेंडर या कंसट्रेटर भी मुहैया कराया जायेगा।

जहां मामूली किराया देकर जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। देश के छ: हजार ब्लाक में ऐसी एटीएम मशीन लगाने की शुरुआत होने जा रही है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक सभी ब्लाक में दवा वाली एटीएम लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

दवा मशीन से तत्काल मिलेगी दवा

सीएससी एसपीवी के एमडी दिनेश त्यागी का कहना है कि, सीएससी के संजीवनी केंद्र पर ग्रामीण पहले से ही वर्चुअल तरीके से डॉक्टर से परामर्श लेने का काम कर रहे है। जिसकी पर्ची भी वर्चुअल तरीके से ही जनरेट होती है।

लेकिन ग्रामीणों को दवा लेने के लिए शहर जाना पड़ता है, जिसमे जादा समय लगता है। लेकिन हर ब्लाक में दवा एटीएम होने से अब उन्हें तत्काल दवा मिल जायेगी। एटीएम मशीन में दवा की पर्ची मशीन में डाला जायेगा और फिर उसके हिसाब से दवा मशीन से बाहर आयेगी । मशीन में ई–कॉमर्स कंपनिया दवा सप्लाई करेंगी। इस दवा एटीएम में जादातर जेनरिक मेडिसिन रखी जाएगी इसके अलावा केंद्र पर विभिन्न प्रकार के जांच उपकरण की भी सुविधा होगी।

Table of Contents

Scroll to Top