POK IS IN INDIA | पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की रडनीति तैयार , इजराइल और भारत मिलकर करेंगे इख़्तियार | Good News

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का इतिहास और भारत-इजराइल का रिश्ता

POK IS IN INDIA :1950 जब पूरे विश्व ने यहुदीयो के देश इजराइल को देश मानने से इनकार कर दिया था और इजराइल अलग थलग पड़ गया था तब भारत ने अपने आजादी के महज 3 साल बाद ही सर्व प्रथम इजराइल को राष्ट्र के रूप में स्वीकार किया था । और करीब 50000 यहुदी जो भारत में शरण ले ने वाले पहले विदेशी थे. वो धिरे धिरे दुनिया के पहले यहुदी राष्ट्र और अपने हम वतन लौट गए ।

POK IS IN INDIA

आज भारत इजराइल मित्र देश है और हर कठिन परिस्थिति एकदुसरे का साथ देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भारत और इजराइल के मित्रता का बखान आज ही क्यों?

क्योंकि भारत के बटवारे के वक्त ( सेरियल रेड क्लिप) ने भारत को दो हिस्सो में बाटा था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान दो राष्ट्र बने लेकिन जब दोनों देश बटवारे के बाद सभी रियासतों को आपस में विलय करवा रहे थे तो जम्मू के महराज हरि सिंह कश्मीर को आजाद राष्ट्र बनाने की मांग करने लगे. और किसी भी देश में मिलने से इनकार कर दिया था और यही क्षेत्र आज भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का कारण बना हुआ है, और दोनों देश कश्मीर पर अपना दावा ठोकते है । POK IS IN INDIA

POK IS IN INDIA


अब भारत पाकिस्तान के कश्मीर झगड़े में एन्ट्री होती है इजराइल कि, इजराइल अपने आधुनिक तकनीक के हथियारों के लिए विश्व विख्यात है, और भारत का मित्र देश भी है. अब इजराइल भारत के साथ मिलकर जम्मू और कश्मीर में इण्डो इजराइल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट IIAP के तहत दो एग्रीकल्चर सेन्टर खोलना चाहता है. यही वजह है इजराइल और भारत मिलकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की योजना बना रहे हैं । POK IS IN INDIA

आब आइये समझ लेते हैं IIAP क्या है…?

इंडो इजरायल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत 2006 में हुआ था जब राजनाथ सिंह कृषि मंत्री थे और उनका इजराइल दौरा हुआ था, जहां उन्होंने एक समझौते के तहत इंडो इजरायल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी जिसके तहत भारतीय किसानों को इजराइल नए तकनीक से फसल उगाना और अधिक उपज के साथ अधिक आमदनी करना सिखाएगा । अब तक यह प्रोजेक्ट भारत के कई राज्यों में किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले फसल उगाने में मदद कर रहा है जिसमें अब तक हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, तमिलनाडु, असम, मेघालय, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश  को शामिल किया जा चुका है और इन राज्यों में आईआईएपी के तहत एग्रीकल्चर सेंटर चलाए जा रहे हैं । POK IS IN INDIA

आज़ाद कश्मीर

कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी: मोदी

Table of Contents

Scroll to Top