कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस भी अपनी तरफ़ से हर प्रयास कर रही है, कभी लोगों को मास्क बाटने का अभीयान चला रही है, तो कभी गरीबों को खाना खिलाना का हमारी U.P Police सभी की मदत कर रही हैं और हम लोगों को भी उनका साथ देना चाहिए, ताकि जल्दी से जल्दी इस वायरस को हरा जा सके।
