प्रिया मालिक ने वर्ल्ड कैडेड कुश्ती में जीत स्वर्ण

भारत की बेटियां बढ़ा रहीं देश का मान

इस समय जब सबकी नजर टोक्यो ओलम्पिक पर है । ऐसे में भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मालिक में वर्ल्ड कैडेड कुश्ती चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया । हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैम्पयनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में बेलारूम के पहलवान को 5-0 से हराकर स्वर्ण प्रिया ने स्वर्ण पर कब्जा किया ।

Screenshot 20210725 200821 Dailyhunt
thewebnews.in


प्रिया 2019 पूणे खेलों इंडिया में स्वर्ण पदक ,2019 में 17वी स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना नेशनल कैडैड कुश्ती चैम्पयनशिप में स्वर्ण जीत चुकी है । प्रिया मालिक ने 2020 ने राष्ट्रीय स्कूल खेलोंं के भी स्वर्ण पदक जीता था ।
कल मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन रजत पदक जीत का भारत का मन बढ़ाया था प्रिया ने उसमें चार चांद जोड़ दिया ।

दोनों ने साबित कर दिया कि अगर भारत की बेटियां को मौका मिले तो वो हमेशा कमाल कर सकती है । इन दोनों बेटियां पर भारत को गर्व है ।

Table of Contents

Scroll to Top