भारत की बेटियां बढ़ा रहीं देश का मान
इस समय जब सबकी नजर टोक्यो ओलम्पिक पर है । ऐसे में भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मालिक में वर्ल्ड कैडेड कुश्ती चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया । हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैम्पयनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में बेलारूम के पहलवान को 5-0 से हराकर स्वर्ण प्रिया ने स्वर्ण पर कब्जा किया ।
प्रिया 2019 पूणे खेलों इंडिया में स्वर्ण पदक ,2019 में 17वी स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना नेशनल कैडैड कुश्ती चैम्पयनशिप में स्वर्ण जीत चुकी है । प्रिया मालिक ने 2020 ने राष्ट्रीय स्कूल खेलोंं के भी स्वर्ण पदक जीता था ।
कल मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन रजत पदक जीत का भारत का मन बढ़ाया था प्रिया ने उसमें चार चांद जोड़ दिया ।
दोनों ने साबित कर दिया कि अगर भारत की बेटियां को मौका मिले तो वो हमेशा कमाल कर सकती है । इन दोनों बेटियां पर भारत को गर्व है ।