राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार अब बन गया मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार

पी .एम मोदी का बड़ा फैसला , मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार

खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार को नाम अब हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर किये जाने का फैसला लिया गया है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । ध्यानचंद भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के महान खिलाड़ी हैं । लोग इन्हें हॉकी का जादूगर कहते हैं । इनके जन्मदिन को ( 29 अगस्त) खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

Wishing Dhyan Chand Singh a very happy birthday which also marks the National Sports Day of India happybirthday dhyanchand nationalsportsday Inida
Pinterest

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत 1991- 1992 में हुई थी । सबसे पहले शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथ आनन्द को दिया गया था ।

मोदी ने ट्वीट कर कहा की देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। जय हिंद!

इसे भी पढिए……. नीरज चोपड़ा ने मारी बाजी , रचा इतिहास : भारत का 121 साल का इंतजार खत्म हुआ

Table of Contents

Scroll to Top