सड़क पर बहता नाले का पानी देख, भड़के विधायक

n2896230509b7e6037dc78b0bcea349abaca744b7b5e9dd41083440b93b7e3ff2d9ca86f82 1
न्यूज18हिंदी

नाले की सफाई न होने पर नाराज हुए विधायक, ठेकेदार को कचरे से नहलाया, सड़क पर बहता नाले का पानी देख भड़के थे विधायक!

मुम्बई: मुम्बई में कुर्ला इलाके में बारिश आने के पहले नाले की सफाई न होने पर नाले का पाानी सड़क पर आ गया जिससे शिवसेना विधायक दिलीप लांडे नाराज हो गए। वो इस कदर नाराज हुए की उन्होंने जिस ठेकेदार को नाले की सफाई का ठेका दिया था, उसे बुलाया और बारिश के बीच ही उसे नाले के पास बैठाकर उसको नाले के पानी से नहला दिया।

इस दौरान शिवसेना विधायक ने कहा कि, जिन लोगो को यहा पर होना चाहिए वो सभी गायब है। लोगो ने मुझपर विश्वास करके विधायक बनाया है, मै उनके विश्वास को टूटने नही दूंगा। मेरेे इलाके में अगर पानी भरता है, तो मै खुद गटर में उतरकर उसे साफ करूंगा। हमारे शिवसैनिक लगातार इस काम में लगे हुए है, जिससे लोगो को परेशानी न हो।

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने मानसून आने से पहले ही एक ठेकेदार को नाले के सफाई का ठेका दिया था। और उस ठेकेदार ने भी बारिश होने के पहले नाले के सफाई का काम पूरा करने को कहा था। और बारिश शुरू हो गई लेकिन अभी तक नाले की सफाई नही हुई, जिसके कारण सड़कों पर पानी जमा होने लगा।

यह देख विधायक दिलीप लांडे नाराज हो गए और उसी वक्त उस ठेकेदार को बुलाया और उसे लेकर उन सभी जगहों पर गए जहा पानी भरने की शिकायत थी। और उस ठेकेदार को वही नाले के पास बैठने को कहा, जब वह बैठ गया तो कुछ शिवसैनिको ने नाले से निकले कचरे से उसे नहला दिए। इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले उन्होंने कहा, जिनकी नाला साफ करने की जिम्मेदारी थी उन्होंने अपना काम ढंग से नही किया। इसलिए मुझे खुद सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। जिस ठेकेदार को नाला साफ करने को कहा था उसने तो कम पूरा नही किया। नाला साफ न होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बहने लगता है और मेरे इलाके में रहने वालो को पानी और कचरे में से जाना पड़ा। लोगो के परेशानी को देखते हुए हमने ठेकेदार को कचरे में बैठाया।

इसे भी पढ़िए….कोरोना में देश को राहत ; वित्त मंत्री ने GST मुक्त की दवाएं और जरूरी सेवाएं

Table of Contents

Scroll to Top