वाराणसी: काशी में होगी शिव दीपावली

बाबा का धाम बनकर हुआ तैयार

वाराणसी: 33 महीनो बाद बाबा के धाम के पहले चरण का काम हुआ खत्म।13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण होगा। काशीवाशियो में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कुल 28800 शक्ति केंद्रों यानी शिवालयों एवं प्रमुख मठ -मंदिरो में से कार्यक्रम के प्रसारन का सीधा आनंद लेंगे भक्त जन। साथ ही शहर के आठ लाख घरो में बाबा का प्रसाद एवं पुस्तिका का भी होगा वितरण।

वाराणसी: काशी में होगी शिव दीपावली
वाराणसी: काशी में होगी शिव दीपावली

528830 वर्गफिट में फैले धाम को 40 टन फूल -पतियों से सजाया जाएगा;जो की लखनऊ के एक कम्पनी को ऑर्डर दिया गया है।साथ ही ज्यादातर फूल कोलकाता से मगाए जा रहे हैं। वही चंदौली ,बनारस और मिर्जापुर के किसानों से भी फूल खरीदा जाएगा।

भव्य होगा उत्सव

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर कई कार्यक्रमों का हुआ है आयोजन। जिसमें भव्य दीप उत्सव होगा; इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। जो प्रत्येक गांव ,नगर, शहर में दीपोत्सव के लिए अभियान चलाएगी।

12 से14 दिसंबर को लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी। पीएम मोदी काशी में तीन दिनों तक रुकेंगे और बाबा के अनेक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री समेलन भी होगा। जिसमें भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम , डिप्टी सीएम एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सामिल होंगे । जिसे नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में दुनिया भर के कई मेहमानो का भी होगा आगमन। मेहमानो के स्वागत की भी तैयारी जोर- शोर से जारी है।

Table of Contents

Scroll to Top