टोक्यो ओलम्पिक में सिंधु ने जीता कांस्य

ओलम्पिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी सिंधु

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतकर भारत की शटरल पीवी सिंधू ने इतिहास रचा । पीवीसिंधु ने चीन की बिंंगजियाओ को सीधे मुकाबले में 21-13और 21-15 से हराकर कांस्य पर कब्जा किया । इसके साथ ही पीवीसिंधू ओलंपिक व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी और पहली महिला खिलाड़ी बनी। इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतकर अपने नाम का डंका बजा था । पीवीसिंधु से पहले पुरुषों में ये कारनामा मुक्केबाज सुनील कुमार ने (बिंजिग कांस्य 2008 और लंदन रजत 2012 ) किया था ।

Screenshot 20210801 191139 Dailyhunt
thewebnews.in

बता दे कि कल सेमीफाइनल में पीवीसिंधु को दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी चीन की ताइपे की ताई जू -यिंग के हाथों हार का स्वाद का चखना पड़ा था ।

इसे भी पढिए…… नीरज चोपड़ा ने मारी बाजी , रचा इतिहास : भारत का 121 साल का इंतजार खत्म हुआ

Table of Contents

Scroll to Top