मौसम:पहाड़ों पर हिमापत और मैदानों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम , 4 दिन तक रहेगा असर

उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट हुई है। हिमपात का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। पिछले 2 दिनों से मैदानों में बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले दो से 3 दिनों तक बना रहेगा। मंगलवार देर शाम दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश,बिहार और झारखंड के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार हैं।

मौसम:पहाड़ों पर हिमापत और मैदानों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
www. aajtak.com

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जारी हिमपात ने पारा गिरा दिया है। उत्तराखंड स्थित चार धाम में जमकर बर्फबारी हुई जबकि नैनीताल सहित कई इलाकों में आवागमन ठप रहा। हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग में कई इलाकों में भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को बाहर ना निकलने की चेतावनी दी है। लाहुल-स्पीति शिमला एवं आसपास के इलाकों में तापमान कम हुआ है। हिमपात के कारण सड़कों पर बर्फ की मोटी परतें जम गई हैं जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

उधर बर्फबारी शुरू होते ही बर्फ के दीवानों ने पहाड़ों की ओर रुख मोड़ लिया है। हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल की पहाड़ियों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने चार पहिया ड्राइव पर्यटक वाहनों को ही राहुल की ओर आने की अनुमति दे रहे हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक बाहर से आ रहे हैं लेकिन वो किसी परेशानी में ना फंसे प्रशासन इसे लेकर सजग और गंभीर है।

मौसम:पहाड़ों पर हिमापत और मैदानों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
www.news18.com

बताया जा रहा है कि अरब सागर क्षेत्र में बने कम वायुदाब के कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं। आसमान में बादलों के कारण 7.6 मिली वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि बादलों के कारण फिलहाल न्यूनतम तापमान में कम बढ़ोतरी होने से ठंड का प्रभाव थोड़ा कम हुआ है लेकिन बारिश ने कड़ाके की ठंड का अंदेशा जाहिर की है। संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार या शुक्रवार तक मौसम के साफ होते ही तापमान गिरेगा और ठंड का दौर शुरू होगा।

Table of Contents

Scroll to Top