रूस के गेमालेया नेशनल सेंटर आॅफ एपीडेमियोलाॅजी एंड माइक्रोबायोलाॅजी द्वारा विकसित किया गया Sputnik-V वैक्सीन सभी उम्र के लोगों पर कारगर साबित हो रहा है।
अब भारत-सरकार ने भी इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, और साथ ही भारत इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला साठवॉं देश बन चुका है।
विशेषज्ञ ये संभावना जता रहे हैं कि यह वैक्सीन पूरे विश्व के 40% से अधिक आबादी तक पहुंचेगा।
वैज्ञानिक इस बात पर भी रिसर्च कर रहे हैं कि यह वैक्सीन आखिर कितने सालों तक कारगर रह सकता है।