भारत में स्पूतनीक-वी, वैक्सिन का उत्पादन शुरू

आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने स्पूतनीक–वी वैक्सिन का भारत में शुरू किया उत्पादन

आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने स्पूतनी–वी वैक्सिन का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है। भारत की पैनेसिया बायोटेक ने हर साल 10 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसा माना जा रहा है की रूस द्वारा विकसित यह कोरोना रोधी वैक्सिन कोरोना के खिलाफ जादा कारगर है। रूस के निवेश कोष राशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड( आरडीआईएफ) और भारत की दवा कम्पनी पैनेसिया बायोटेक ने सोमवार को स्पूतनीक–वी कोरोना वैक्सिन को भारत में उत्पाद करने की घोषणा कर दी है।

भारत में अभी तक सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविडशील्ड और भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सिन से ही टीकाकरण किया जा रहा है। रूस द्वारा विकसित कोरोना रोधी वैक्सिन स्पूतनीक–वी के भारत में आने से टीकाकरण में मदद मिल सकेगी। साथ ही साथ देश की बड़ी आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करके इस कोरोना महामारी पीआर काबू पाया जा सकेगा।

Table of Contents

Scroll to Top