श्रीलंका – विक्रमसिंधे ने जताया पीएम मोदी का आभार

श्रीलंका करेगा सर्वदलीय सरकार का आह्वान

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंधे ने बुधवार के दिन संसद में भाषण देते हुए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा देश के मुश्किल दौर में भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ,हमारे संकटग्रस्त देश को राहत प्रदान की है।

इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के राजनीतिक दलों को सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा आर्थिक पुनर्वास के हमारे प्रयासों में निकटतम पड़ोसी देश भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता का मैं विशेष रूप से उल्लेख करना चाहता हूं। भारत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे संकट की घड़ी में प्राणवायु दी हैं। मैं अपनी ओर से प्रधानमंत्री मोदी ,सरकार और भारत की जनता का आभार व्यक्त करता हू।

वही कोलंबो गजट में राष्ट्रपति विक्रमसिंधे का भाषण प्रकाशित हुआ।

उन्होंने कहा मौजूदा संकट को दूर करने के लिए संसद को एकजुट होना होगा ।सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए कुछ पार्टियों ने अपनी रूचि पहले ही व्यक्त की हैं।साथ ही विक्रमसिंधे ने यह भी कहा कि सर्वदलीय सरकार एक ऐसी सरकार होगी। जिसमे एक नीतिगत ढांचे के भीतर सभी दलों के मतों और विचारों को शामिल कर निर्णय लिया जाएगा। सर्वदलीय सरकार किसी एक पार्टी की एकमात्र
राय पर कार्य नहीं करेगी।

राष्ट्रपति विक्रमसिंधे के नेतृत्व में संसद का पहला सत्र 21 जुलाई को शपथ लेने के बाद है ।भारत ने हाल ही में श्रीलंका के संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था व आबादी को उबारने के लिए 1850 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है।

Table of Contents

Scroll to Top