75 साल की उम्र में सुरेखा सीकरी ने संसार को कहा अलबिदा
टीवी की मशहूर दादी राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता सुरेखा सीकरी ने आज इस संसार को अलबिदा कह दिया । वो लंबे समय से बीमार चल रही थी । कार्डिएक अरेस्ट की वहज से दादी को इस दुनियां से जाना पड़ा ।
उनके मैनेजर ने बताया कि आज सुबह उन्होंने अपनी आखरी साँसे ली । जब से उन्हें दूसरा ब्रेन स्टोक आया था तभी से वो बहुत ही परेशान चल रही थी । 2018 में उन्हें पहला ब्रेन स्टोक आया था उसके बाद उन्हें पैरालिसिस का झटका भी आया था ।
इसके बाद वो ठीक हो गयी लेकिन फिर भी ज्यादा काम नही कर पाती थी । पिछले साल सितंबर में उन्हें दूसरा ब्रेन स्टॉक आया था । जिसके बाद उनकी तबीयत काफी खराब रहने लगी । उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी मांगी थी ।
सुरेखा सीकरी का जन्म 1945 में नई दिल्ली में हुआ था । ये थियेटर टीवी और फिल्मों का हिस्सा रही है इन्हें तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिल चुका है । 1978 में आयी फ़िल्म किस्सा कुर्सी का से इन्होंने फ़िल्मो में कदम रखा फिर तामस (1988) मम्मो (1995) ,बधाई हो (2018) और भी बहुत सी फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से इन्होंने सबका दिल जीत है ।
बालिका वधु (2008 ) , बनेगी अपनी बात , एक था राजा एक थी रानी , और भी बहुत से धारावाहिकोंं में लोंगो ने इनके बेजोड अदाकारी का लोहा माना । ये जिस भी किरदार को करती थी उसमें बिल्कुल रम जाती थी ।
66 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को बधाई हो में दादी का रोल करने के लिए बतौर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था । अवार्ड लेने वो व्हीलचेयर पर पहुँची थी । लोगों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया था ।