हैवानियत की सारी हदें पार , गणतंत्र दिवस पर राजधानी हुई शर्मशार

महिलाओं ने किया महिला के साथ दुराचार

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा से देश तिरंग में शराबोर था तब देश की राजधानी में एक महिला का वस्त्रहरण किये जा रहा था।  आश्चर्य तो इस बात से होता है कि इस बार दुष्शासन भी महिला थी और द्रौपदी भी ।

delhi 6 16432600293x2 1
News18

  ये मामला राजधानी दिल्ली के विवेक बिहार के कस्तूरबा नगर का है । जहाँ आपसी रंजिश के कारण 20 वर्षीय  युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके बाल काटकर , मुँह में कालीख पोतकर,  जूतों की माला पहनाकर उसे पूरे गली में  घुमाया गया । यह पूरी वारदात एक पुलिस बूथ के पास हुई । 26 जनवरी होने के कारण बूथ बंद था । 

पुलिस अधिकारी आर सत्यमसुन्दरम ने बताया कि इस संगीन अपराध सात महिलाओं समेत 11 लोग शामिल थे । जिसमें से दो नाबालिक है । सभी को हिरासत में ले लिया गया है । आरोपी अपने नाबालिक बेटे की हत्या के लिए पीड़िता को जिम्मेदार बात रहे हैं।

आरोपियों का कहना है कि पीड़ित महिला और 16 वर्षीय लड़के के बीच दोस्ती थी । लड़के का परिवार इसका विरोध करता था । बाद में लड़की के परिजन ने उसकी शादी सीमापुर के एक युवक से करा दी ।  नवंबर में लड़की के मिलने से मना करने पर लड़के ने रेल के आगे कूदकर जान दे दी ।  इसके बाद से ही उसके परिजन लड़की को बेटे की मौत का दोषी मानने लगे थे ।

पीड़ित का आरोप है कि बुधवार की सुबह महिला को कई महिलाओं ने घर से अगवा कर ऑटो में बैठा लिया । रास्ते में उसे पीटा । इसके बाद कस्तूरबा नगर के एक मकान में 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । और उसके निजी अंग पर मिर्च पाउडर डालकर छोड़ दिया ।

ये घटनाएं पूरे देश को शर्मिंदा करने वाली है । इंसानियत पर सवाल खड़ा करने वाली है ।  एक महिला के साथ इतनी बाबर्त्ता हो रही थी । और जनता तमाशा देख रही थी।  फोन से वीडियो बनाने के लिए सबके हाथ उठ रहे थे पर उसकी मदद के लिए एक भी हाथ नहीं था।

सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों के अंदर ना क़ानून का डर है ना इंसानियत का भाव  है । जनता भी दर्शक बनी ऐसे आनन्द ले रही मानो रंगमंच पर नाटक चल रहा हो ।

पुलिस मामले की बारीकी से जाँच में जुटी है ।

Table of Contents

Scroll to Top