सावन के माह में चढ़ा 5 करोड़ का चढ़ावा
वाराणसी: महदेव की नगरी बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर ने इस बार सावन में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार एक करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन किया तो वही मंदिर में 5 करोड़ से अधिक का चढ़ावा भी चढ़ाया गया।o
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में रोजाना डेढ़ से दो लाख तक श्रद्धालु बाबा के दर्शन पूजन करने आते है,तो वही सावन के महीने में शिवभक्तों की संख्या तीन से साढ़े तीन लाख हो गयी थी ।
काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी ।
बता दे कि बीते दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर के नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण किया तथा नरेंद्र मोदी द्वारा इस ऐतिहासिक धाम को राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया , जिसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ी है।
नया कॉरिडोर बनने के बाद सावन के पुरे महीने के आकडो पर नजर डाले तो इस बार पुरे सावन में शिवभक्तों का ताता लगा रहा, इस बार श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ के पर पहुंच गयी। बात करे बाबा दरबार में चढ़ावे की तो इस बार मनी ऑर्डर, दानपात्र, ऑनलाइन और ऑफलाइन आदि को मिलाकर लगभग 5 करोड का चढ़ावा मंदिर में चढ़ाया गया। वही बात करे सोने चांदी की तो शिवभक्तों द्वारा लगभग एक करोड़ का सोना और 40 किलो से जादा की चांदी का दान किया गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की माने तो इस बार आने वाले श्रद्धक्लुओ को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मंदिर प्रशासन के तरफ से उचित व्यवस्था की गयी थी। दूर दराज से आने वाले शिवभक्तों के लिए टेंट, मैटिंग, पेयजल, ग्रिल, बिजली कूलर सहित अन्य संसाधनों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस व्यवस्था को लागु करने में मंदिर प्रशासन द्वारा डेढ़ से दो करोड़ रूपए तक का खर्च किया गया था।
67 Views
Reporter Profile
Latest Entries
INDIA2022.09.14वाराणसी : प्रत्यंचा चढ़ाकर तोड़ा शिव धनुष, माता सीता से रचाया व्याह
INDIA2022.09.12ज्ञानवापी विवाद : फैसला आते ही बाबामय हुई काशी, कोर्ट में लगे ‘हर हर महादेव’ के नारे
INDIA2022.09.04एशिया कप 2022: रिजवान ने लगाया जीत का अर्धशतक, इंडिया को मिली 5 विकेट से शिकस्त
INDIA2022.09.03‘भारत जोड़ो’ नहीं ‘गाँधी परिवार बचाओ’ आंदोलन की हो रही शुरुआत : संबित पात्रा
Table of Contents