UAE में ही खेले जायेंगे IPL के बचे हुए मैच
IPL फेज-2 :- शनिवार को हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कि विशेष आम बैठक (SGM) में IPL सीजन-14 के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में ही करने का फैसला किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन सितम्बर-अक्टूबर में होगा। फिलहाल (BCCI) ने IPL फेज-2 कि शेड्यूल नहीं जारी की है। बचे हुए मैचों की शुरुआत 18-19 सितम्बर से हो सकता है और फाइनल 9-10 अक्टूबर को खेले जाने कि उम्मीद है। बचे हुए 31 मैच UAE के तीन प्रमुख स्टेडियमों अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे। इससे पहले IPL सीजन-13 यानी पिछले साल भी UAE में IPL का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। और IPL के मेजबानी के बदले BCCI ने अरब क्रिकेट बोर्ड को करीब 98.5 करोड़ रूपये भी दिए थे।
बता दें कि आईपीएल-14 को काफी टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को टाल दिया गया था। 2 मई तक कुल 29 मैच खेले गये थे। IPL सीजन-14 को टालने से पहले तक दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैच जीतकर दूसरे नंबर और आरसीबी 5 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर कायम है।
क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल सहित कुल 4 प्लेऑफ मैच के अलावा 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) और 7 सिंगल हेडर (एक दिन में एक मुकाबला) की उम्मीद की जा रही है।
NEWS 🚨 BCCI to conduct remaining matches of VIVO IPL in UAE.
— BCCI (@BCCI) May 29, 2021
More details here – https://t.co/HNaT0TVpz1 #VIVOIPL pic.twitter.com/nua3e01RJt
भारत में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से थोड़ा समय मांगा है।बता दें कि 2021 टी -20 विश्व कप कि मेजबानी भारत को मिली है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण भारत में टी -20 विश्व कप का आयोजन थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन BCCI कि कोशिश है कि टी-20 विश्व कप भारत में ही हो। और वह चाह रही है कि भारत में कोरोना की लहर जल्द से जल्द सामान्य हो। ताकि 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत ही करे। टी-20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवम्बर में होना है, और इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को तय किया गया है।
इसे भी पढ़िए…..अब पठान बंधु भी आये आगे मुफ्त में कराएंगे संक्रमितों को भोजन