बीजेपी विधायक के हिन्दुत्व ने निकलवाये जुलूस : हैदराबाद
हैदराबाद : भाजपा विधायक टी राजा सिंह के विवादित बयान ने देश में धार्मिक आग को फिर से भड़का दिया है । लोग सड़कों पर उतर आए हैं और धरना दे रहे हैं । सिर तन से जुदा के नारों से पुराना हैदराबाद गूंज रहा है ।
कांग्रेस के नेता फिरोज खान ने इसके विरोध में एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं हैदराबाद के हर मुसलमान से कहना चाहूंगा कि आप उसे जहाँ देंखे वहां पीटे । हम एक नहीं बल्कि हर बार क़ानून को हाथ मे ले सकते हैं ।
बीजेपी से तेलगांना के एक मात्र विधायक टी राजा सिंह ने बीते दिनों एक वीडियो जारी कर पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की थी । विडिओ वॉलरय होते ही हैदराबाद बाद कि शांत गलियों में सिर तन से जुड़ा के नारे गूँजने लगे । जुलूस में बच्चे तक शामिल हुए । देश की सियासत में भूचाल आ गया। राजा सिंह के इस शर्मनाक वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे ।
राज्य सरकार के एफआईआर पर पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया । खैर कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गयी । पर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है ।
टी राजा सिंह ने ये वीडियो मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो पर रोक न लगाएं जाने पर बनाया था । उनका कहने है कि फारूकी हमारे हिन्दू देवी देवताओं का पर कॉमेडी करता है । इसलिए वो उसका शो नहीं होने देना चाहते थे लेकिन राज्य प्रशासन ने फारूकी की सुरक्षा अधिक करके शो कराया । जिसपर राजा सिंह का गुस्सा फूट गया । और उन्होंने बहुत ही असभ्य ढंग से इसका उत्तर दिया ।