विधानसभा चुनाव: तय समय पर ही होगा यूपी विधानसभा चुनाव

अपने तय समय पर ही होगा यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव अपने तय समय से ही होगी। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने गुरुवार के दिन लखनऊ में हो रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव समय से होगी। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि 1 घंटा बढ़ा दी है ,अब मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बजाय ,सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। निष्पक्ष ,प्रलोभन मुक्त और कोविड से बचाव के साथ चुनाव कराना चुनाव आयुक्त की प्राथमिकता है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, केंद्र सरकार के निर्देशों और राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श कर चुनाव की नई गाइडलाइंस बनाई जाएगी।

क्या है बदलाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में

*बढ़ेंगे 11 हजार बूथ– मुख्य निर्वाचन आयोग ने संक्रमण को देखते हुए ,शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर , मतदान बूथों की संख्या बढ़ा दी । अब एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1250 कर दी गई है ।राज्य में कुल 1,74,551 पोलिंग बूथे बनेंगी।

*घर बैठे कर सकेंगे मतदान- चुनाव आयोग ने संक्रमण की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुग, दिव्यांग और कोरोना से प्रभावित मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बेलेट के जरिए मतदान कराए जायेंगे।

ईवीएम वोटिंग के साथ लगेगी वीवीपैट- सभी बूथों पर ईवीएम से वोटिंग होगी और ईवीएम में वीवीपैट (मतदान सत्यापन योग्य कागज लेखा) भी लगाई जाएगी।

विधानसभा चुनाव
patrika

*वेबकास्टिंग का होगा प्रबंध – चुनाव को पारदर्शिता देने के लिए कम से कम 100000 बूथों पर वेब सेटिंग की जाएगी।यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी मात्रा में वेब सेटिंग की व्यवस्था कि जाएगी। महिलाओं के लिए अलग से बनेगी पोलिंग बूथ- 800 पोलिंग बूथ ऐसे बनेंगे जहां सिर्फ महिलाएं मतदान करेंगी। यह पहली बार होगा जहां पोलिंग बूथ पर सारे सुरक्षाकर्मी और पुलिस अधिकारी महिलाएं होंगी।

इस बार 5 लाख महिला वोटर्स बढ़ी है । इस बार 18 से 19 साल के नए वोटर्स की तादाद पिछले चुनाव के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है। 5 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी कर दी जायेगी। वोटर आईडी के अलावा 11और आईडी ऐसे होंगे जिन्हें पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल करके वोट डाले जा सकेंगे।निर्वाचन आयोग डिजिटल रैली पर भी विचार करेगी।

विधानसभा चुनाव…Uttar Pradesh chunav-2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव-2022 : कौन बनेगा मुख्यमंत्री

Wikipedia….उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022

Table of Contents

Scroll to Top