यूपीएससी का बड़ा फैसला, 27 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित (UPSE Civil Prelims Exam Postponed)
UPSE Civil Prelims Exam Postponed, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दिया। पिलिम्स परीक्षा 27 जून को होनी थी, किंतु कोरोना के कारण परीक्षा टा टालनी पड़ी। आयोग ने परिक्षा स्थगित करने के साथ ही इसकी नई तारीख भी जारी कर दिया है, अब 10 अक्टूबर को होगी प्रीलिम्स परीक्षा। आप को बता दे की पिछले साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 31 मई से 4 अक्टूबर तक तल दी गई थी।
इस साल यूपीएससी में 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 पदो पर यह परिक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी।
सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन चरणों में परीक्षाऐ आयोजित कराई जाती है। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होती है। जिसमे उम्मीदवार को 400 दिए जाते है। इस परीक्षा में पास होने पर, दूसरे चरण में मेन परीक्षा होती है, जिसमे 1750 अंक होते है। इस चरण में पार करने के बाद तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है। जिसके लिए 275 अंक निर्धारित किये गए है। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए मेन परीक्षा व इंटरव्यू के अंको को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।