वैक्सीन पर अफवाह फैलाना पड़ेगा भारी ; उत्तर प्रदेश सरकार

योगी सरकार ने स्पष्ट कहा : जो लोग भी वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाते मिले उनपर सख्त कार्यवाही होगी ।

कोरोना से लड़ने के लिए जो वैक्सीन बनायी गयी है उसके विषय में कई अराजक तत्व लगातार अफवाहें फैला रहे हैं। जिससे लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर डर बैठ गया है । लोगों के मन में पहले से ही वैक्सीन को लेकर अनेको सवाल है ऐसे में ये अफवाहे उन्हें ओर भी परेशान कर रही है सरकार का टीकाकरण का लक्ष्य भी बाधित हो रहा है ।

Screenshot 20210618 182224 Dailyhunt
thewebnews.in

राज्य सरकार ने जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी में है । सरकार ने 31 अगस्त तक 10 करोड़ तथा दिसम्बर तक पूरे प्रदेश का टीकाकरण करवाने के उद्देश्य से अभियान चला रही है । ऐसे में यदि टीके को लेकर अफवाह ऐसे ही बढ़ते रहें तो सरकार के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है ।

क्या हैं वैक्सीन को लेकर अफवाहेंं

वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाहें सामने आ रही है कोई इसे भाजपा का टीका कह रहा है तो कोइ कह रहा कि

  • वैक्सीन से पुरुषों में नपुंसकता आएगी ।
  • महिलाओं में बाझपन होगा ।
  • चर्म रोग होने की संभावना है ।
  • मौत भी हो सकती है ।
  • गंभीर बीमारियों का खतरा है ।
  • वैक्सीन में बहुत सी ऐसी चीजें है जिनसे धर्म भ्रष्ट होने का ख़तरा है ।
  • वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित नहीं है ।

इन अफवाहों के बीच एक आम आदमी जो अनपढ़ है वो टीका लगवाने की हिम्मत कहाँँ से जुटा पायेगा । कुछ लोग मात्र आपने राजनीतिक फायदे के लिए जनता के स्वस्थ से मजाक कर रहें हैं । ताकि अगले साल आने वाले चुनाव में उन्हें फायदा हो । लेकिन लोग ये भूल रहे है कि चुनाव से पहले कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है । जिसकी चेतावनी विशेषज्ञ दे रहे हैं । ऐसे में यदि टीकाकरण सम्पन्न नहींं हुआ तो देश को फिर से कोरोना का तांडव देखने को मिल सकता है ।

योगी सरकार के कदम

योगी सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिए कि अफवाह फैलाने वालों को तुरंत चिन्हित करके उन्हें समझाया जाए अगर फिर भी ना माने तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । योगी सरकार उत्तर प्रदेश में टीकाकरण अभियान बहुत ही तेजी से चला रही है । उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के लिए बहुत से काम किए जा रहे हैं

  • अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए तेजी से कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।
  • अलग-अलग संवर्ग के लोगों के लिए फोकस टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।
  • टीमें बनाकर गांव में टीकाकरण करवाया जा रहा है ।
  • कार्यालय एवं संस्थानों में भी टीकाकरण के लिए क्या बनाया जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए……… सड़क पर बहता नाले का पानी देख, भड़के विधायक

Table of Contents

Scroll to Top