1.क्या है MIS-C,
क्या है MIS-C ( मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम) यह बीमारी आम तौर पर बच्चों में पाया जा रहा है।
वह बच्चे जो पहले कोरोना से संक्रमित रह चुके हैं और कोरोना संक्रमण से किसी प्रकार ठीक होने के बावजूद उनमें कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जैसे; उच्च ताप बुखार 100 डिग्री या उससे अधिक है जो 3 दिन या उससे ज्यादा का हो चुका है, और शरीर पर लाल धब्बे दिखाई देते हैं तो यह MIS-C हो सकता हैं। विद्वानों का मानना है की यह बीमारी जानलेवा हो सकती है और अगर इसका इलाज सही समय से न की जाए तो फिर यह कोरोना से ज्यादा घातक हो सकता है।
2.MIS-C के प्रमुख लक्षण;
1. उच्चताप बुखार
2. शरीर पर लाल धब्बे
3. ऑख लाल होना
4. पेट में दर्द होना या डायरिया होना
5. बार-बार बेहोश हो जाना
6. सांस लेने में तकलीफ
3.MIS-C से बचाव;
MIS-C से बचाव के लिए सर्वप्रथम बच्चे को कोरोना से बचाने की जरूरत है इससे बचाव के लिए 10 से 14 साल के बच्चों को मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जाती है और साथ-साथ घर से बाहर निकलने पर लोगों के संपर्क से बच्चों बचाना चाहिए । वहीं अगर बच्चा जन्म से 10 साल का है और मास्क लगाने में परेशानी होती है तो माता-पिता को चाहिए कि बच्चे को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचायें और खुद भी बच्चे को छूने से पहले हाथ को सैनेटाइज करना ना भूलें और लक्षण दिखने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।
इसे भी पढ़िए….गृह मंत्रालय जारी किया अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से गैर-मुस्लिम शरणार्थियों के लिए नागरिकता आवेदन