भारतीय प्रधानमंत्री के नए विमान Boeing-777 में क्या है खास,

भारतीय प्रधानमंत्री का नया विमान Boeing-777,

दरअसल भारत में 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में प्रसिद्धि हासिल किया और इसी बीच उन्होंने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पूरे विश्व स्तर पर आतंकवाद का निंदा किया जिससे आतंकवादी संगठनों के सरफिरे पुजारी प्रधानमंत्री मोदी के दुश्मन बने हुए हैं इसीलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए उनके विमान में परिवर्तन किया है।

rotate30
source_boeing.com

उसी का एक हिस्सा Boeing-777 है जो आमतौर पर ट्रिपल सेवन के नाम से जाना जाता है। इससे पहले प्रधानमंत्री एयर इंडिया के विमान से यात्रा करते थे जो एक आम कामर्शियल VIP विमान था। बोइंग 777 को प्रधानमंत्री के अनुसार मोडिफाइड किया गया है। इस विमान में एक लग्जरी ऑफिस और प्रधानमंत्री के आराम करने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इसमें प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी सफर कर सकेंगे।

Boeing-777 क्या है,

PicsArt 06 11 07.08.33
ssourc_Boeing.com

Boeing-777 एक कमर्शियल एयरप्लेन है जिसे अमेरिकी कंपनी बोइंग एयरलाइंस ने बनाया है यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्विनजेट है। Boeing-77 बोइंग के 464 और 747 के बीच की खाई को पाटने और पुराने डीसी-10s और एल-1011 को बदलने के लिए डिजाइन किया गया था जनवरी 1990 में पहली बैठक के साथ आठ प्रमुख एयर लाइनों के परामर्श से विकसित इस विमान का निर्माण 14 अक्टूबर 1990 को शुरू किया गया था सभी प्रोटोटाइप पूरा करने के बाद इस विमान ने 12 जून 1994 को पहली बार उड़ान भरी।

इसे भी पढ़िए….ओलम्पिक 2021 में क्या है खास , एक नजर ओलम्पिक खेलों पर

Table of Contents

Scroll to Top