यूपी के पाँँच जिलों की एक एक सड़क होगी कल्याण सिंह के नाम पर
योगी सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के पाँच जिलों के एक एक सड़कों का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा ।प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी । इसमें अयोध्या , लखनऊ , प्रयागराज , बुलन्दशहर और अलीगढ़ शामिल हैं । जल्द ही कागजी कार्य पूरी करके इन जिलों की एक एक सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रख दिया जाएगा ।
कल्याण सिंह मार्ग से जायेगे लोग राम मंदिर
राम मंदिर के निर्माण के लिए कल्याण सिंह ने जो भूमिका निभाई है । उन्होंने सत्ता छोड़ दी पर कारसेवकों पर गोलियां नहीं चलवाई । उनके इस योगदान के लिए राम जन्म भूमि परिसर तक जाने वाली सड़क का नाम भी कल्याण सिंह होगा ।
आपको बता दे कि जब कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे पर हमला किया था तब सूबे के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह थे । उस समय केंद्र ने इनसे कारसेवकों पर शक्ति का प्रयोग करने को कहा। पर इन्होंने दो टूक मना करते हुए कहा कि मैं कारसेवकों को शान्ति से हटाने का प्रयास कर रहा हूँ पर मैं उनपर गोली नहीं चलने दूँगा ।
इस घटना के बाद इस कांड की जिम्मेदारी लेते हुए कल्याण सिंह ने सत्ता छोड़ दी । वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त गुप्ता बताते हैं कि इस घटना में कल्याण सिंह का कोई हाथ नहीं था । उन्हें इसके बारे में कुछ पता था । वो भी इससे इतने ही अनभिज्ञ थे जितना कि केंद्र । लेकिन फिर भी उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री इसकी जिम्मेदारी ली ।
कल्याण सिंह की आखिरी इच्छा
कल्याण सिंह के उत्तर प्रदेश के सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल थे । कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में इनका इलाज चल रहा था । इनकी आखिरी इच्छा राम जन्म भूमि में राम मंदिर देखने की थी पर इससे पहले ही शनिवार को इनका निधन हो गया ।