शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर बंगाल सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने सोमवार के दिन कहा ,अगर किसी ने गलती की है ,तो उसे कितनी भी बड़ी सजा मिले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उम्र कैद भी हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
शनिवार के दिन ED ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद ,ममता बनर्जी को तीन- चार बार फोन किया। ममता बनर्जी ने फोन नहीं उठाया । इससे साफ पता चलता है कि अपने मंत्री के नाम आने के बाद, ममता दीदी ने इस मामले से अपने आप को किनारे कर लिया है।
पार्थ चटर्जी को सोमवार के दिन भुनेश्वर से दिल्ली एम्स ले जाया गया। जांच के बाद एम्स डॉक्टर आशुतोष बिश्वास ने बताया कि ,हालत स्थिर है। लंबी बीमारी के कारण समस्याएं हो रही है। हमने जांच की रिपोर्ट कोलकाता हाई कोर्ट को सबमिट कर दी है।
ED ने पार्थ चटर्जी को शनिवार के दिन गिरफ्तार किया था। पार्थ चटर्जी ने कहा था कि वह बीमार है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाए । हाईकोर्ट के आदेशनुसार उन्हें कोलकाता SSKM अस्पताल में भर्ती किया गया था ।
वही ईडी ने कोलकाता हाई कोर्ट से कहा कि पार्थ चटर्जी को कोलकाता से बाहर किसी अस्पताल में ले जाने का आदेश दें, क्योंकि वह कोलकाता में अपने रसूख का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ED का कहना है कि अस्पताल में पूछताछ के दौरान पार्थ ने अधिकारियों को गाली दी और उनका व्यवहार डॉन जैसा था। ईडी का यह भी कहना है कि वह बीमारी का नाटक कर रहे हैं ।
वही जब पार्थ एयर एंबुलेंस से भुनेश्वर एम्स पहुंचे तो जनता ने उनके खिलाफ चोर – चोर का नारा लगाया । वही एम्स डायरेक्टर आशुतोष बिश्वास ने उनकी हालत स्थिर बताई और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।
पार्थ के गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पिता को भी अरेस्ट किया गया था ।एक्ट्रेस अर्पिता के कोलकाता स्थित फ्लैट में 21 करोड़ नगद और एक करोड़ की ज्वेलरी बरामद की गई थी ।अर्पिता को रविवार को ईड के सामने पेश किया गया। ईडी के सूत्रों के मुताबिक । पार्थ चटर्जी ने उन्हें अपने कुछ फ्लैट्स में से एक अर्पिता को गिफ्ट किया था ।वही घोटाले में अब मोनालिसा का भी नाम आ रहा है ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि- भर्ती घोटाले में अर्पिता के अलावा एक और महिला शामिल है ,उनका नाम मोनालिसा दास है। जो की पार्थ चटर्जी के बेहद करीब हैं और पेशे से टीचर हैं ।मोनालिसा के पास 10 फ्लैट हैं ,उनकी भी जांच की जाए। मोनालिसा दास ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया। सूत्रों के मुताबिक ईडी जल्द ही मोनालिसा से भी पूछताछ कर सकती है।
इन्हे भी पढ़ें – ईडी के शिकंजे में अर्पिता मुखर्जी