मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दिलाया सोना
मीराबाई चानू ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। मीराबाई चानू ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता है। चानू ने स्नैच में 88 किलो और क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 109 किलो तथा दूसरे प्रयास में 113 किलो का भार उठाया। उन्होंने कुल 201 किलो का भार उठाकर रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता।
इसे भी पढ़े- राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को मिला दूसरा पदक
टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार वेटलिफ्टर ने स्नैच में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया। मीराबाई चानू लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है इससे पहले 2018 में राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बता दे की हाल ही में हुए ओलंपिक 2021 में सिल्वर मेडल जीता था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को स्वर्ण जितने पर बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि “असाधारण मीराबाई चानू ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता है और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया उनकी सफलता कई भारतीयों विशेषकर नए एथलीटों को प्रेरित करती है।”